Aaj Ki Kiran

खेल महोत्सव का सांसद अजय भट्ट ने किया समापन

Spread the love

खेल महोत्सव का सांसद अजय भट्ट ने किया समापन

खेल महोत्सव का सांसद अजय भट्ट ने किया समापन
खेल महोत्सव का सांसद अजय भट्ट ने किया समापन

खेल महोत्सव के दौरान विजेता टीम को पुरस्कृत करते सांसद अजय भट्ट
काशीपुर। स्थानीय स्टेडियम में  दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन सांसद अजय भट्ट द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में कुंडेश्वरी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए काशीपुर की टीम को 4.3 हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दो दिवसीय इस फुटबॉल महोत्सव में युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा भर दी। प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को सांसद अजय भट्ट ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल न सिर्फ खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रही है बल्कि युवाओं को मोबाइल और अन्य नकारात्मक चीजों से दूर रखने का सबसे सशक्त साधन बन रही है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव से निकलने वाली प्रतिभाएं ही कल देश की नई पहचान बनेगी। खेल महोत्सव के समापन के दौरान कार्यक्रम के संयोजक शक्ति प्रकाश अग्रवाल, सि(ांत गोयल, सीमा चौहान, डाक्टर युनूस चौधरी आदि मौजूद थे।