Aaj Ki Kiran

खत्री सभा ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

Spread the love

खत्री सभा ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

खत्री सभा ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

खत्री सभा ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

वर वधू को आशीर्वाद देते खत्री सभा के लोग
काशीपुर। विजयदशमी पर्व पर श्री खत्री सभा काशीपुर द्वारा एक निर्धन कन्या अंशु का विवाह वर अभिषेक के साथ कराया गया, जिसकी संपूर्ण रस्म गायत्री मंदिर काशीपुर के पंडित जी द्वारा करायी गयी। विवाह में गृहस्थी का सारा सामान खत्री सभा द्वारा दिया गया, जिसमें खत्री समाज के सभी सदस्यों ने पूर्ण योगदान दिया। इस विवाह की संपूर्ण व्यवस्था श्री खत्री सभा काशीपुर के अध्यक्ष खत्री शरद मेहरोत्रा द्वारा और उनकी टीम ने की। श्री खत्री सभा काशीपुर समय-समय पर इसी प्रकार के सेवा कार्य करता रहता है। इस मौके पर अध्यक्ष शरद मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, डॉ. इला मेहरोत्रा, अनिल मेहरोत्रा, स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा, सोनल मेहरोत्रा, संदीप सहगल, वीना मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा, नवदीप मेहरोत्रा, मधु मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, दिलीप मेहरोत्रा, उमा मेहरोत्रा, राजीव मेहरोत्रा, अनूप मेहरोत्रा, अतुल मेहरोत्रा, आंचल मेहरोत्रा, सीमा मेहरोत्रा, रितु मेहरोत्रा के साथ-साथ खत्री समाज के सदस्य उपस्थित रहे।