हीरो शोरूम पर हुआ छात्रसंघ अध्यक्ष का स्वागत

छात्रसंघ अध्यक्ष का स्वागत करते लोग
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित हीरो शोरूम पर राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर शोरूम स्वामी अर्पित मेहरोत्रा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जीत की बधाई दी और कहा कि जतिन की जीत से कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और उन तत्वों को जवाब मिला है, जो कहते नहीं रखते थे कि कांग्रेस का काशीपुर में कुछ नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि जतिन की जीत से काशीपुर में कांग्रेस के रास्ते खुले हैं, इन वाला वक्त खुद इसकी गवाही देगा। वहीं, जतिन के मामा विनोद शर्मा होंडा ने कहा कि जतिन की जीत पूरे काशीपुर की जीत है। इस जीत से सभी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जतिन के नेतृत्व में छात्रसंघ ईमानदारी के साथ कार्य करेगा। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इधर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन शर्मा ने भी अपनी जीत को साथी, सहयोगियों के साथ ही महाविद्यालय के हर छात्र-छात्रा की जीत बताया। अपनी जीत के लिए उन्होंने वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जतिन ने कहा कि वे सभी के साथ मिलकर महाविद्यालय एवं काशीपुर के हितार्थ कार्य करेंगे।