राज्यपाल ने किया उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की चार नई शाखाओं का शुभारंभ

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को देहरादून से उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की चार नई शाखाओं का शुभारंभ किया। इनमें सहस्त्रधारा रोड स्थित कृषाली चौक शाखा का सीधा उद्घाटन किया गया, जबकि टिहरी जिले की चमियाला शाखा, नैनीताल जिले की लालपुर नायक शाखा और पौड़ी जिले की नौगांवखाल शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
राज्यपाल ने कृषाली चौक शाखा में लगे स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन किया और महिला समूहों से उनके कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवाकर बैंक से जुड़ाव और विश्वास प्रकट किया।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि बैंक केवल लेन-देन का साधन नहीं बल्कि विकास और विश्वास का माध्यम हैं। ग्रामीण बैंक गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और समाज को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की लगभग 20 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण बैंक की सेवाओं से लाभान्वित हो रही है।
राज्यपाल ने बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बन चुकी है। उन्होंने विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों को सहयोग देने और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में बैंक के प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तीय समावेशन की दिशा में बड़े बदलाव हुए हैं। जन-धन योजना, आधार, मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन ने भारत की बैंकिंग व्यवस्था को नई दिशा दी है। भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट प्रणाली का बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर सीजीएम नाबार्ड आरओ देहरादून पंकज यादव, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई अरविंद कुमार, अध्यक्ष यूजीबी हरिहर पटनायक, एसबीआई कॉर्पोरेट सेंटर मुंबई के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्र बरोर, जीएम अमिता रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।