आईटीआई थाने में हुई वाहन नीलामी, 3,77,130 रुपये राजस्व मिला

काशीपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिह नगर मणिकांत मिश्रा के आदेश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निकट प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना आईटीआई कुंदन रौतेला के नेतृत्व में आईटीआई थाना पुलिस द्वारा बुधवार को थाना आईटीआई में निरु( माल मुकदमाती/ एमवी एक्ट के कुल 54 वाहनो व 4 मोबाईल तथा 01 इंजन को हस्व आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के आदेश 20 अगस्त 2025 के अनुपालन में गठित कमेटी के समक्ष नियमानुसार नीलामी व नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। नीलामी के तहत कुल 3,77,130 रू राजस्व प्राप्त किया गया, जिसे नियमानुसार राजकोष में जमा किया जाएगा। कमेटी में सदस्य उपजिलाधिकारी काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर, सहायक अभियोजन अधिकारी काशीपुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी काशीपुर, थानाध्यक्ष थाना आईटीआई व नामित सदस्य तेज बहादुर गुप्ता शामिल रहे।