कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

काशीपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ अपनी आवाज को बुलंद की।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक वोट चोर गद्दी नहीं छोड़ नही देते तब तक कांग्रेसियों का यह नारा दिन प्रतिदिन जारी रहेगा। कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों का हस्ताक्षर अभियान चल रहा है और इस बार भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जब तक कांग्रेस पूरे देश में अपनी सरकार नहीं बनाएगी तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी। इस दौरान अनुपम शर्मा, अरूण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल, मनोज जोशी, शिवम शर्मा, अर्पित मेहरोत्रा, प्रदीप जोशी, जितेन्द्र सरस्वती, हरीश कुमार सिंह, विमल गुड़िया, अलका पाल, रोशनी बेगम, अजीता शर्मा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, साबिर हुसैन, पार्षद राशिद फारूखी, विकल्प गुड़िया, अब्दुल कादिर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।