Aaj Ki Kiran

इनरव्हील ने विद्यालय के प्रदान की जरूरी सामग्री

Spread the love

इनरव्हील ने विद्यालय के प्रदान की जरूरी सामग्री
-इनर व्हील ने लगाया आई चेकअप कैम्प

 

इनरव्हील ने विद्यालय के प्रदान की जरूरी सामग्री
इनरव्हील ने विद्यालय के प्रदान की जरूरी सामग्री

काशीपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैतपुर घोसी में बच्चों की सुविधा हेतु वाटर कूलर प्रदान किया। इसके अतिरिक्त बैग्स ऑफ़ नॉलेज के अंतर्गत स्कूल बैग्स वितरित किए गए। बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु टिप्स दिए गए कु. रिंकी द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्लास्टिक थैलियों के उपयोग न करने की अपील के साथ कपड़े एवं काग़ज़ से बने थैलों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। उधर इनर व्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर ने  हिमगिरी फ्रोजेन वेजिटेबल फैक्ट्री में आई चेकअप कैम्प लगाया जिसमंे आए लोगों के नेत्रों की विभिन्न जांचें की गईं यह जांचें केवीआर अस्पताल एवं नेत्र चिकित्सक डॉ. कनिका अग्रवाल द्वारा की गईं। उक्त दोनों आयोजनों पर डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्राची अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ. निमिषा अग्रवाल, आईपीपी मोनिका अग्रवाल, कानपुर क्लब से आईं ममता अवस्थी, आईएसओ पूनम जोशी, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, साधना जिंदल, सुधा अग्रवाल, रेनू रावल, आभा गोयल, शालिनी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, राशि अग्रवाल, सलोनी बंसल आदि सदस्यों सहित प्रधानाचार्य शिक्षण स्टाफ, विद्यार्थी उधर दूसरे कार्यक्रम में फैक्ट्री स्टाफ एवं बड़ी संख्या में नेत्र जांच हेतु लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *