उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और बागेश्वर** जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में कहीं-कहीं **भारी से बहुत भारी बारिश** हो सकती है। बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने, पहाड़ों पर भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की आशंका जताई गई है।
प्रशासन ने प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है और लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। खासकर संवेदनशील और भूस्खलन प्रभावित मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आपदा नियंत्रण केंद्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ मैदान में रहना होगा।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह हुई लगातार बारिश से राज्य के कई हिस्सों में सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, गाँवों का संपर्क टूटा और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई थी।