Aaj Ki Kiran

उत्तराखंड आपदा पर पीएम ने की बड़ी घोषणा, 1200 करोड़ का राहत पैकेज

Spread the love

उत्तराखंड आपदा पर पीएम ने की बड़ी घोषणा, 1200 करोड़ का राहत पैकेज

उत्तराखंड आपदा पर पीएम ने की बड़ी घोषणा, 1200 करोड़ का राहत पैकेज
उत्तराखंड आपदा पर पीएम ने की बड़ी घोषणा, 1200 करोड़ का राहत पैकेज

देहरादून। लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जूझ रहे उत्तराखंड को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज घोषित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन बेहद कठिन हो गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। राहत पैकेज की राशि का उपयोग सड़क, पुल, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और मकान पुनर्निर्माण जैसे कार्यों में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पैकेज आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राज्य की क्षतिग्रस्त अवसंरचना को दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभाएगा।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चमोली समेत कई जिलों में बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं से भारी तबाही मची है। अब केंद्र सरकार की इस मदद से राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *