महापौर ने मुख्यमंत्री से प्राप्त आशीर्वाद के चलते अनूठी पहल प्रबुद्धजन सम्मेलन

काशीपुर। नगर के विकास और बेहतरी को लेकर महापौर दीपक बाली की सोच अब वास्तव में ठोस कदमों के रूप में सामने आ रही है। बीते रोज इसका बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर आगमन के दौरान महापौर ने मुख्यमंत्री से प्राप्त आशीर्वाद के चलते एक अनूठी पहल शुरू कर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन कराया। इस सम्मेलन ने न केवल जनता और सरकार के बीच संवाद का नया रास्ता खोला, बल्कि स्थानीय मुद्दों को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर भी प्रदान किया। श्री बाली की इस पहल से न सिर्फ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी प्रसन्न नजर आए बल्कि कार्यक्रम के शानदार आयोजन को देखकर मुख्यमंत्री भी इतने गदगद नजर आए कि उन्होंने कह ही दिया कि इस तरह के शानदार कार्यक्रम प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी कराए जाएंगे
मुख्यमंत्री धामी को 9 सितंबर की सुबह श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे में आयोजित सिख समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना था। चूंकि यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे आरंभ होना था, इसलिए समय की पाबंदी को देखते हुए सीएम महापौर दीपक बाली के अनुरोध पर 8 सितंबर की शाम ही काशीपुर पहुंच गए। महापौर दीपक बाली ने इस अवसर को जनहित में बदलते हुए उसी शाम प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित कर डाला।
सम्मेलन में नगर के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपने विचारों, सुझावों तथा समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस सम्मेलन में जिस तरह से चुन चुन हर क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था उसे देखकर मुख्यमंत्री भी काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने कह भी दिया कि यहां मौजूद लोगों को देखकर मुझे साफ नजर आ रहा है की यह पूरे उत्तराखंड की क्रीम बैठी हुई है। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था, क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों रोजगार के अवसर चिकित्सा व औद्योगिक क्षेत्र जैसे अहम मुद्दे उठाए गए। नागरिकों ने यह भी कहा कि काशीपुर तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है ताकि आने वाले समय में नगर पर दबाव न बढ़े।
मुख्यमंत्री धामी ने सम्मेलन को एक नई पहल बताते हुए महापौर की सोच और आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जिससे न केवल योजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलती है बल्कि लोगों की वास्तविक दिक्कतों का समाधान भी तेज़ी से हो सकता है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह के प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे ताकि विकास की गति और तेज़ हो सके।
महापौर दीपक बाली की इस पहल को नगरवासियों ने भी सराहा और इसे काशीपुर के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि इसी तरह की सहभागिता लगातार बनी रही तो नगर की कई पुरानी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और काशीपुर को विकास की नई दिशा मिलेगी।