इनरव्हील क्लब व कृष्णा हॉस्पिटल ने लगाया मेडिकल कैम्प

हेल्थ चेकअप कैम्प के दौरान मौजूद क्लब मेम्बर्स
काशीपुर। कृष्णा हॉस्पिटल एवं इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट डॉ. मेजर संदीप नाथ एवं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल सिंघल द्वारा मरीज़ों का निःशुल्क चेकअप किया गया। क्लब की सक्रिय सदस्य एवं कृष्णा हॉस्पिटल की स्वामी डॉ. मौलश्री अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैम्प में लगभग 225 मरीज़ों का निःशुल्क चेकअप किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ. निमिषा अग्रवाल, मीना अरोरा, डॉ. मौलश्री अग्रवाल, सोनी सेठ, स्वाति अग्रवाल आदि सदस्य एवं अस्पताल स्टाफ़ उपस्थित रहा।