Aaj Ki Kiran

घर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद

Spread the love

घर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद

घर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद
घर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद

चोरी का खुलासा करते एसपी
काशीपुर। एक घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और मूर्तियों समेत करीब दो लाख रुपये का कीमती सामान चोरी करने के मामले का खुलासा करती पुलिस ने माल बरामद करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि रवि कृष्ण गर्ग पुत्र स्व. गोपाल कृष्ण गर्ग निवासी चामुण्डा विहार गेस्ट हाउस के पास काशीपुर द्वारा विगत 22 अगस्त को उनके घर का ताला तोड़कर चाँदी के कीमती बर्तन व सोने व पीतल के अन्य कीमती सामान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना काशीपुर में लिखित तहरीर दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 305;एद्धबीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आज मुखबिर खास की सूचना पर बलदेव सिंह दानू पुत्र हीरा सिहं दानू निवासी ग्राम टांगाधार थाना कपकोट बागेश्वर हाल निवासी दुर्गा कालोनी काशीपुर व सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री निवासी सैनिक कालोनी काशीपुर को गिरीताल बाग से मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक नशे के आदी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ मंे बताया कि उनके पास पैसे नही थे उनके द्वारा चामुण्डा विहार कालोनी में रात के 2-3 बजे एक घर के अन्दर छत के रास्ते खिड़की तोडकर अन्दर घुसकर सामान व रुपये चोरी कर लिए थे जिन्हें हमने बाग में खण्डहर में छिपा दिया था और आज माल का बँटवारा करने वाले थे। मुकदमे मंे माल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आधार पर धारा 331;4द्ध/317;2द्ध बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी व गिरीश चन्द्र, कां. गौरव सनवाल व प्रेम कनवाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *