चन्द्रावती महाविद्यालय में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रतियोगिता के दौरान मौजूद छात्राएं व प्रोफेसर
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विगत 20 से 29 अगस्त तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘आजादी का पर्व, लोकतन्त्र का गर्व’ के तहत प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के निर्देशन एवं कैम्पस एम्बेसडर डॉ. रंजना के संयोजन में नुक्कड़ नाटक एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसो. प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, असि. प्रोफेसर डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. मंगला, श्रीमती कृति टण्डन, विजेन्द्र कुमार एवं सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहीं।