Aaj Ki Kiran

64 वर्षीय बुजुर्ग ने साइकिल से की छह हजार किलोमीटर की यात्रा

Spread the love

64 वर्षीय बुजुर्ग ने साइकिल से की छह हजार किलोमीटर की यात्रा

64 वर्षीय बुजुर्ग ने साइकिल से की छह हजार किलोमीटर की यात्रा
64 वर्षीय बुजुर्ग ने साइकिल से की छह हजार किलोमीटर की यात्रा

साईकिल लेकर खड़ा हुआ व्यक्ति
काशीपुर। प्रभु का आशीर्वाद हो और हौंसले बुलंद हों तो आदमी सब कुछ कर कर सकता है। जी हां, ऐसे ही बुलंद हौंसले रखते हुए 64 वर्षीय बलवीर सिंह ने साइकिल से छह हजार किलोमीटर की धार्मिक यात्रा पूर्ण की है। सफलता पूर्वक अपनी यात्रा पूरी कर लौटे काशीपुर के मौहल्ला पक्काकोट निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 22 फरवरी को वह गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, काशीपुर में मत्था टेकने के पश्चात साइकिल से गंतव्य को रवाना हुए और बिजनौर, हरिद्वार, सहारनपुर, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, जम्मू एवं कश्मीर आदि विभिन्न प्रदेशों के शहरों में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर, श्री कालका जी मंदिर, बागेश्वर धाम, सीताकुंड, तिरुपति बालाजी मंदिर आदि 101 धार्मिक स्थलों ;करीब छह हजारद्ध की यात्रा कर छह माह छह दिन बाद 28 अगस्त को काशीपुर लौटे हैं। बलवीर सिंह ने बताया कि साइकिल द्वारा की गई यह उनकी 21वीं यात्रा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *