Aaj Ki Kiran

रामनगर रोड पर सड़क के गड्ढो के भरने का काम शुरू

Spread the love

रामनगर रोड पर सड़क के गड्ढो के भरने का काम शुरू

रामनगर रोड पर सड़क के गड्ढो के भरने का काम शुरू
रामनगर रोड पर सड़क के गड्ढो के भरने का काम शुरू

सड़क पर गड्ढे भरती जेसीबी
काशीपुर। महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते बरसात के कारण टूटी रामनगर रोड पर गड्ढों के भरने का कार्य शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते रामनगर रोड पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए जिस कारण उस पर चलना दुश्वार हो गया है। आए दिन लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ता है और दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इधर से गुजरने वाली जनता और पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए माहापौर दीपक बाली ने एनएच के हल्द्वानी कार्यालय को पत्र लिखकर रामनगर रोड पर  हुए गड्ढे भरवाने का अनुरोध किया था जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए गड्ढो के भरवाने का काम शुरू कर दिया है ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके। महापौर दीपक बाली  ने कहा कि बरसातांे के बाद इस सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा ताकि इस रोड से गुजरने वाली क्षेत्र की जनता और आने जाने वाले पर्यटकों को भी कोई दिक्कत ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *