भारत विकास परिषद ने शिक्षाविद् एवं मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

प्रतियोगिता के दौरान मौजूद बच्चे व अतिथिगण
काशीपुर। खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक रिसॉर्ट में भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शुभारंभ शाखा अध्यक्षा डॉ. शिखा चौहान, खटीमा शाखा अध्यक्ष नीरज कुमार समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की एक से एक सुंदर प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं इस अवसर पर संस्था द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विषयों में पारंगत शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षाविदों में में राधेहरि डिग्री कालेज के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, आईएमटी कालेज डीन ऐकेडमिक डॉ. मनीष अग्रवाल, ज्ञानार्थी मीडिया एकेडमी डायरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा उदयराज हिंदू इंटर कालेज जीव विज्ञान रसायन कौशलेश गुप्ता, रसायन प्रवक्ता पंकज कुमार अग्रवाल समर स्टडी स्कूल प्रधानाचार्य अनुज भाटिया डॉ. आर सी शर्मा, विमल गुड़िया मानिक गुप्ता समेत अतिथियों व मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ संगीतकार बाबा सुभाग सिंह, कल्पना खन्ना तथा शुभम तिलक धारी ने भी अपनी संगीतमय वाणी से शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन सेवा संयोजिका दीपिका अग्रवाल ने किया। इस अवसर सचिव अनुजा अग्रवाल, एकता बंसल, दीप्ति गुप्ता, डॉ. शुनेश चौहान, प्रांतीय संयोजक नीरज कुमार, राजकीय कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या गीता जयसवाल, दलजीत सिंह खिनडा, नीरज वर्मा, मुकेश गोयल, दीप मेहरोत्रा, सचिन पैगिया, प्रखर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुनील शर्मा, विकल्प गुड़िया, अर्चना सिंह, रुचि कांडपाल, शिल्पी चतुर्वेदी समेत अतिथि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।