महापौर दीपक बाली में किया जिला पंचायत अध्यक्ष अजय का स्वागत

काशीपुर। नगर निगम महापौर दीपक बाली ने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य का काशीपुर पहुंचने पर गर्भजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और भविष्य में नगर एवं जिले के विकास कार्यों में मिलकर सहयोग करने की बात कही। महापौर दीपक बाली ने कहा कि नगर निगम और जिला पंचायत के बीच बेहतर तालमेल से विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनता को उसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मौर्य ने महापौर श्री बाली के आतिथ्य और सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सतीश भट्ट, रमेश ढींगरा, वीरेंद्र मौर्य, शशांक सिंह, समरवीर सिंह, अनीस अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
