बच्चों की प्रतिभा दिखाने के लिए उर्वशी बाली ने सीएम की पत्नी को दिया काशीपुर आने का निमंत्रण

सीएम की पत्नी से मुलाकात करती उर्वशी बाली
काशीपुर। क्षेत्र के जो गरीब और निर्धन बच्चे कभी कूड़ा बीनते थे आज वे बच्चे बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं से रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली ऐसी ऐसी वस्तुएं बना रहे हैं, जो कला और निर्माण का अद्भुत संगम है। काशीपुर की एक संस्था द्वारा इन बच्चों को उनके घरों से लाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनका आत्मविश्वास जगा और उनमें ऐसा जज्बा आया कि उन्होंने सि( कर दिया कि वह अपने हुनर से अपनी दुनिया बदल सकते हैं।
डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली के निमंत्रण पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता पुष्कर धामी इन बच्चों की कला देखने काशीपुर आएंगी। उर्वशी बाली ने जब कूड़ा बीनने और दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए सामान को ले जाकर मुख्यमंत्री धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी को देहरादून जाकर दिखाया तो वे भी न सिर्फ दंग रह गईं बल्कि भावुक हो र्गइं। उर्वशी दत्त बाली ने श्रीमती गीता धामी को इन बच्चों से मिलने हेतु काशीपुर आमंत्रित किया है जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जता दी है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती उर्वशी दत्त बाली गरीब असहाय और दिव्यांग बच्चों के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहती हैं और समय-समय पर इनसे मिलकर न सिर्फ इनकी मदद करती हैं बल्कि इन बच्चों द्वारा बनाए जाने वाले आकर्षक सामान की वर्षों से प्रदर्शनी लगवा कर समाज को न सिर्फ इन बच्चों के हुनर से रूबरू कराती हैं बल्कि लोगों को यह भी प्रेरित करती हैं कि इन बच्चों के बने सामान को खरीदा जाए ताकि इनका आत्म विश्वास बढे़ और इन्हें आर्थिक मदद मिलने से इनका जीवन यापन बेहतर हो सके।