पी आर गुरु के संस्थापक मनोज शर्मा को जनसंपर्क में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

नई दिल्ली। देश की अग्रणी जनसंपर्क और रणनीतिक संवाद संस्था पी आर गुरु को बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स एवं सेमिनार 2025 में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया। यह सम्मान पी आर गुरु के संस्थापक श्री मनोज शर्मा को उनके नेतृत्व में संस्था द्वारा जनसंपर्क के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे प्रभावशाली, ज़िम्मेदार और उद्देश्यपूर्ण कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। पी आर गुरु ने समय के साथ बदलती सामाजिक और संस्थागत ज़रूरतों को समझते हुए संवाद की ऐसी शैली विकसित की है जो सच्चाई, भरोसे और सरोकार पर आधारित है। जननीति, सामाजिक विकास, कॉर्पोरेट संचार और जमीनी पहलों जैसे विविध क्षेत्रों में पी आर गुरु ने अपने शोध-आधारित और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील अभियानों के माध्यम से खुद को एक भरोसेमंद जनसंपर्क संस्था के रूप में स्थापित किया है।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए मनोज शर्मा ने कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, पीआर गुरु टीम का है। हमारी टीम हर प्रोजेक्ट में पूरी ईमानदारी, रचनात्मकता और समर्पण के साथ काम करती है। हमारे लिए जनसंपर्क केवल प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का जरिया है। यह सम्मान हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।” इस अवसर पर मीडिया, प्रशासन और जनसंचार क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संवाद, पत्रकारिता और जनसंपर्क की भूमिका पर कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।