माँ बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था करायेगी 31 गरीब कन्याओं का विवाह

प्रेसवार्ता करते हुए संस्था के पदाधिकारी
काशीपुर। माँ बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 01 नवम्बर को चैती मेला परिसर में 31 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवायेगी। जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
कुंडेश्वरी रोड पर चैती चौराहा के समीप स्थित रिसॉर्ट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान माँ बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य आयोजक आनन्द कुमार एडवोकेट ने बताया कि बाल सुन्दरी संस्था वर्ष 22 नवम्बर 2015 से लगातार चौती मेला परिसर में गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है। सिर्फ कोरोना काल को छोड़कर अब तक बाल सुन्दरी संस्था करीब 150 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवा चुकी है। बाल सुन्दरी संस्था के अध्यक्ष आनन्द कुमार एडवोकेट एवं महासचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बार बाल सुन्दरी संस्था ने 31 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है। आनन्द कुमार ने बताया कि बांसियोंवाला मंदिर समिति की ओर से वर्ष 2007 में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। तत्कालीन समिति के अध्यक्ष सुधीर चन्द्र आढ़ती की देखरेख में वर्ष 2010 तक हर वर्ष 11 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता रहा था। इन सभी आयोजनों में बाल सुन्दरी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वण् बाबूराम जी का भी हमेशा सहयोग रहता था। समिति के अध्यक्ष सुधीर चन्द्र जी के निधन के बाद समिति ने यह आयोजन बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्वण् बाबूराम जी ने सर्वप्रथम चैती मेला परिसर में 22 नवम्बर 2015 को 21 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर इस शुभ कार्य की शुरूआत की थी। इस बार संस्था का यह आठवां आयोजन है। संस्था के संयोजक पार्षद अनिल कुमार ने बताया कि 01 नवंबर को 31 दूल्हों की बारात श्रीरामलीला ग्राउंड से धूमधाम से निकाली जाएगी।प्रेसवार्ता के दौरान नीरज कांडपाल भी उपस्थित थे।