संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

काशीपुर। पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक की एक फार्म हाउस पर संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। परिजनांे ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर गांव में 32 वर्षीय राहुल पाल पुत्र सूरज पाल पेशे से ड्राईवर था। बताया जा रहा है कि आज सुबह कुंडा थाना क्षेत्र के पन्नू फार्म से एक व्यक्ति उसको बुलाकर ले गया। सुबह लगभग साढ़े सात बजे संजय के पास पन्नू फार्म से फोन आया कि राहुल की तबियत अचानक खराब हो गयी है। आनन-फानन में वह लोग वहां पहुंचे। संजय ने बताया कि उसका भाई राहुल फार्म हाउस में एक सोफे पर अचेत अवस्था में पड़ा था। लोग उसको कार से मुरादाबाद रोड स्थित कई हॉस्पिटल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव को लेकर घर आ गये और एक व्यक्ति पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में मातम छाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।