‘ऑपरेशन कालनेमि’, अब नहीं होगा धर्म से खिलबाड़: गोयल

अभिषेक गोयल
काशीपुर। भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत कर स्पष्ट संदेश दिया है कि देवभूमि उत्तराखंड की भूमि पर कोई भी सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ न करे। ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के पहले दिन 25 ढोंगी बाबाओं को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल था, जो बाबा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। इसके अतिरिक्त, देहरादून में ही अन्य 24 लोगों को भी हिरासत में लिया गया, जो बाबा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। अभिषेक गोयल ने कहा कि आज समाज में ऐसे ढोंगी लोग हैं जो कालनेमि स्वरूप धारण कर सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म भगवा चोला ओढ़कर घर-घर जाकर भिक्षा मांगते हैं, वह क्या वास्तव में संत हैं? क्या वह भारत और उत्तराखंड के निवासी हैं? क्या उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र है? उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर विराम लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत की है।