रात में सड़क पर डाल रहे थे कूड़ा, मेयर ने रंगेहाथ पकड़ा

फोटो-1 सड़क पर कूड़ा डालने पर फटकार लगाते मेयर
काशीपुर। रात में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे महापौर ने दो लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकते पकड़ लिया और ऐसा करने से मना किया। न मानने पर कार्रवाई करने का भय भी दिखाया जिस पर कूड़ा डालने वाले लोग हाथ जोड़ते नजर आए और डाले गए कूड़े को अपने ड्रम में भरकर वापस ले गए।
उल्लेखनीय है कि नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर दीपक बाली ने यु( स्तर पर मुहिम छेड़ रखी है और वह देर रात तक जाग-जाग कर शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार रात भी जब वे भ्रमण पर थे तो उन्हें जीजीआईसी के सामने सड़क पर नीले ड्रम में भरा कूड़ा डालते हुए कुछ लोग दिखाई दिये। वह तुरंत गाड़ी से उतरे और कूड़ा डालने वाले लोगों को डांटना फटकारना शुरू कर दिया। कूड़ा डालने वाले लोग अचानक अपने सामने महापौर को देखकर सन्न रह गए। यह लोग एक ई-रिक्शा में कूड़े का ड्रम भरकर लाए थे। महापौर ने जब इनसे कहा कि नगर निगम लगातार सफाई व्यवस्था में लगा है तो फिर आप लोग इस तरह कूड़ा क्यों डाल रहे हो। इन लोगों ने माफी मांगनी शुरू कर दी जिस पर महापौर ने इन्हें डांटने के साथ-साथ निवेदन भी किया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग दो तभी यह शहर साफ और सुंदर बन सकेगा। महापौर बाली ने दुकानदारों एवं जनता से अनुरोध किया है कि वह शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।