चैम्बर की नई कार्यकारिणी का गठन, पवन अग्रवाल बने अध्यक्ष

फोटो-1 नई निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए
काशीपुर। केजीसीसीआई की वार्षिक आम सभा चैम्बर हाऊस में हुई। कार्यक्रम का संचालन चैम्बर के महासचिव आरके गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर चैम्बर की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें पवन अग्रवाल अध्यक्ष, रमेश कुमार मिड्ढा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंकित बंसल कोषाध्यक्ष, नितिन अग्रवाल महासचिव तथा विकास अग्रवाल, भास्कर शर्मा, अश्वनी छाबड़ा, बीवी श्रीधर, विकास सिंह, राजीव कुमार गोयल, नरेश कुमार घई, संजय कुमार अदलखा, संजय अग्रवाल, आलोक कुमार गोयल, अभिषेक अग्रवाल, दुर्गेश मोहन, शरत गोयल, संजय कुमार सिंह व राजीव जिंदल सदस्य चुने गये।
ज्ञातव्य हो कि चैम्बर की कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई से 30 जून तक होता है। इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा वर्ष 2024-25 में सम्पन्न क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया तथा महासचिव आरके गुप्ता द्वारा वर्ष भर के लेखे-जोखे की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि वर्ष भर में कुल 12 प्रबंधन समिति की बैठकें सम्पन्न हुईं, जिनमें से अधिकांश रूद्रपुर, काशीपुर और सितारगंज में आयोजित की गईं। इन बैठकों में चैम्बर के प्रमुख फैसलों, नीतियों, और उद्योग जगत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। चैम्बर ने कई बार उत्तराखंड सरकार, पावर कॉर्पाेरेशन, श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मीटिंग्स कीं, और मैथनॉल मुद्दे, जीएसटी, श्रम निरीक्षण, पर्यावरण अनुपालन, और उद्योगों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वे राज्य में उत्तर प्रदेश के सामान ही एक नई औद्योगिक पॉलिसी के लिए राज्य स्तर के साथ-साथ केन्द्र स्तर पर भी प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आलोक कुमार गोयल, विनीत कुमार संगल, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार जिंदल, विजय कुमार जिंदल, विकास जिंदल, राजीव घई, मदन मोहन जिंदल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, एसके मित्तल, नवीन झांजी, तुषार अग्रवाल, एस के हिंजर, जसबीर सिंह गोराया, विशाल गर्ग, विनीत अजीत सरिया, पुष्पेन्द्र मोहन सिंघल, पुनीत सिंघल, पी एस चौहान, मनोज अरोरा, रमेश उपाध्याय, विक्रांत चौधरी, विवेक अग्रवाल, अपूर्व जिंदल एवं अन्य विभिन्न उद्यमी उपस्थित थे।