निरीक्षण को पहुंची डीएम धान खरीद शुरू न होने पर एसएमओ को चेतावनी दी

Spread the love

सितारगंज : धान खरीद की प्रशासनिक व्यवस्था पहले दिन ही ठप मिली। डीएम निरीक्षण को पहुंची धान खरीद शुरू न होने पर एसएमओ को चेतावनी दी। सरकार के धान खरीद के आदेश के बाद शुक्रवार को क्षेत्र के किसान धान लेकर कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंचे। मंडी में लगे विपणन विभाग के तौल कांटे पर भी धान की खरीद शुरू नहीं हुई। किसानों से कहा गया कि राइस मिलों की सूची आवंटित नहीं होने की बजह से धान की तौल शुरू होने मे अभी समय लगेगा। धान तोल शुरू नहीं होने से नाराज किसानो ने मंडी में बैठकर रोष जताने लगे। इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु मंडी समिति परिसर में पहुंची। किसानों ने डीएम को धान तोल में अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। डीएम ने किसानों को बताया कि मिलो का आवंटन कर दिया गया है। इसके बाद डीएम ने सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर ओम नारायण मिश्रा से नाराजगी जताई और कहा कि धान खरीद के आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश जारी होने के बाद भी धान तौल के प्रशासनिक इंतजाम अधूरे हैं। इस पर सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर डीएम के समक्ष पक्ष रखने लगे।
उन्होंने सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर को चेतावनी दी कि धान तोल के मामले में अगर मगर की तो उनके हाथों नप जाओगे। डीएम के सख्त रुख को देखते हुए अफसरों में खलबली मच गई। अफसरों ने मंडी में मौजूद किसानों के धान की नमी मापी डीएम के आदेश पर तोल शुरू करा दी । सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर ओम नारायण मिश्रा ने बताया कि तोल शुरू करा दी। विपणन विभाग समेत अभी चार कांटे संचालित हो रहे हैं। प्रति दिन दस हजार कुन्तल तोल का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello