रामनगर। गुरुवार की देर शाम मोहल्ला पम्पापुरी लोनिवि कार्यालय के समीप रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरि सिंह पुत्र भीम सिंह बिष्ट ने देर शाम को गृह कलेश के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसकी हालत खराब होते देख परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवा दिया। युवक के भाई नंदन सिंह के अनुसार वह दिमागी रूप से बीमार था।गृह कलेश के चलते उसने जहर खाया था। वहीं युवक की पत्नी बबीता का रो-रो कर बुरा हाल है।