चोरी के खुलासे को लेकर कोतवाली प्रभारी से मिले पत्रकार

काशीपुर। बीते रोज अज्ञात चोरों द्वारा पत्रकार की पत्नी के बैग से चुराए गए सामान के बारे में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी लेने के लिए काशीपुर मीडिया सेंटर के पत्रकार आज दोपहर 1 बजे काशीपुर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा से मुलाकात की। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने एकाएक काशीपुर में बढ़ रहे अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की।
विदित होे कि बीते रोज कोर्ट रोड पर लगने वाले संडे बाजार में अज्ञात जेबकतरों ने पत्रकार नवल सारस्वत की पत्नी का बैग काटकर पांच हजार रूपये और सोने के टॉप्स चुरा लिए थे। जिसकी पत्रकार द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना भी दी गई थी। आज उक्त मामले में पत्रकारों ने कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा से मुलाकात करते हुए पत्रकार की पत्नी के साथ घटना करने वाले जेबकतरों की सुरागरसानी कर तुरंत गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद थे।