मुस्लिम महिला ने बनाई भगवान कृष्ण की पेंटिंग

Spread the love



कोझिकोड। केरल के कोझिकोड की रहने वाली 28 साल की मुस्लिम महिला जसना सलीम की बनाई भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पेंटिंग को मंदिर में जगह दी गई है। पथानमथिट्टा जिले में पंडालम के पास उलानाडू में स्थित श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में लगी मूर्ति के बगल में ही जसना सलीम की पेंटिंग को भी जगह दी गई है। इस तस्‍वीर को ‘उन्नी कन्नन’ नाम दिया गया है। मलयालम में उन्‍नी कन्‍नन का मतलब होता है कृष्‍ण का बाल रूप।
  जसना तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और यही कारण है कि उनके घर के सदस्‍य उन्‍हें बचपन में कन्‍ना कहते थे। इसका मतलब होता है प्रिय बच्‍चा या फिर कृष्‍ण का बाल रूप। दो बच्‍चों की मां बन चुकीं जसना पिछले 6 सालों से भगवान कृष्‍ण की पेंटिंग बना रही हैं। लेकिन रविवार को उनका सपना तब पूरा हुआ जब उनकी बनाई पेंटिंग को मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ति के बगल में जगह दी गई। जसना ने बताया कि मैं उलानाडू मंदिर के सभी सदस्‍यों से काफी प्रभावित हुई हूं। मंदिर के पुजारियों ने पेंटिंग पर माला चढ़ायी और पूजा भी की। जसना ने कहा कि जब वह भगवान कृष्‍ण की पेंटिंग बना रही थीं तब उन्‍हें बहुत से लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्‍हें अपने पति का हमेशा साथ मिला। जसना की बनाई पेंटिंग सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी है। जसना ने कहा कि पहले उन्‍हें पेंटिंग का कोई शौक नहीं था। वह स्‍कूल में मैप भी ठीक तरीके से नहीं बना पाती थीं लेकिन कुछ साल पहले घर में गिर जाने के कारण वह बिस्‍तर पर बैठी थीं और तभी उनकी नजर अखबार में भगवान कृष्ण की तस्वीर पर पड़ी। तबसे उन्‍होंने पेंटिंग करना शुरू किया। अब वह अपने दोस्‍तों को भी पेंटिंग गिफ्ट करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello