किसान विकास क्लब की बैठक में उठीं किसानों की विभिन्न समस्याएं

काशीपुर। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुरादाबाद-काशीपुर के निर्माणाधीन हाईवे की जद में आए किसानों ने अपने खेतों व गांव में जल भराव को लेकर चिंता जताई। जिस पर अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी इस समस्या को लेकर वह एक दिन पहले प्रोजेक्ट डायरेक्टर ;पीडीद्ध विकास मित्तल से मिल चुके हैं। उन्होंने एक-दो दिन में मौके पर आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में आए अविरल सोलर काशीपुर सौर ऊर्जा के डिस्ट्रीब्यूटर विनीत कुमार गुप्ता ने किसानों को सौर ऊर्जा से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी। पशुधन प्रसार अधिकारी लालपुर में तैनात शेखर शर्मा ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना की जानकारी दी। प्रगतिशील कृषक परमजीत सिंह कहा कि पशुपालकों को पौष्टिक साइलेज अपने पशुओं को खिलाना चाहिए। अंत में पूर्व सांसद रहे केसी सिंह बाबा की पत्नी मणि माला सिंह के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर संजय रावल, राजवीर मिश्रा, देवी सिंह यादव, डॉ. अशोक अरोरा, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, एड. अशोक कुमार शर्मा, दीपक चौधरी, सरफराज, लक्ष्मीकांत शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय कपूर, भीम सिंह, कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।
