Aaj Ki Kiran

उत्तराखंड ने कृषि घेरबाड योजना में केंद्र सरकार से सहयोग मांगा

Spread the love

उत्तराखंड ने कृषि घेरबाड योजना में केंद्र सरकार से सहयोग मांगा

 

उत्तराखंड ने कृषि घेरबाड योजना में केंद्र सरकार से सहयोग मांगा
उत्तराखंड ने कृषि घेरबाड योजना में केंद्र सरकार से सहयोग मांगा

देहरादून। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंस बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। इस बैठक में देशभर के सभी राज्यों के कृषि मंत्री वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य आगामी 29 मई से 12 जून 2025 तक चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की रणनीति एवं क्रियान्वयन को लेकर सभी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर चर्चा की गई। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्यों से अभियान को गंभीरता से लेने और अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुंचाने की अपील की। सुबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में अवगत कराया कि राज्य में वर्ष 2007 से खरीफ एवं रबी सत्रों में ‘कृषि महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड में भी विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 को पूरी सक्रियता के साथ चलाया जाएगा ताकि राज्य के अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। गौरतलब है कि यह 15 दिवसीय अभियान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों को टिकाऊ खेती, खरीफ फसल प्रबंधन, पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन जैसी गतिविधियों से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देने तथा किसानों से फीडबैक प्राप्त कर अनुसंधान को दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *