Aaj Ki Kiran

सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर दीपक बाली को ओबीसी समाज की ओर से दी शुभकामनाएं

Spread the love

सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर दीपक बाली को ओबीसी समाज की ओर से दी शुभकामनाएं

सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर दीपक बाली को ओबीसी समाज की ओर से दी शुभकामनाएं
सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर दीपक बाली को ओबीसी समाज की ओर से दी शुभकामनाएंसौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर दीपक बाली को ओबीसी समाज की ओर से दी शुभकामनाएं

काशीपुर। नगर निगम महापौर दीपक वाली के मेयर कार्यकाल 100 दिन सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर ओबीसी समाज की ओर से राजकुमार यादव एवं पूर्व पार्षद कविता यादव ने महापौर दीपक वाली को शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की एवं वार्ड 19 के पार्षद शिवांश गोले का पटका डालकर नगर निगम कार्यालय में स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि अपने शपथ ग्रहण करने के 60 दिन के भीतर 60 करोड़ 17 लाख की 506 नई सड़कों को मंजूरी दी जो वास्तव में अपने आप में अद्भुत कार्य है। 40 वार्डों में 4000 लाइट लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। केवीआर हॉस्पिटल से धनौरी तक तथा कुमाऊँ प्लाजा होटल से परमानंदपुर तक सड़क का सौंदर्यकरण का कार्य भी काशीपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मेयर बाली द्वारा जो आठ चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा एवं मौहल्ले के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं इसकी पूरे क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि श्री बाली द्वारा किए गए कार्य काशीपुर के विकास में स्वर्ण अक्षरों में गिने जाएंगे। इस मौके पर कैलाश चंद्र प्रजापति, धीरज वर्मा, तरुण वर्मा, अमित शर्मा, जतिन यादव, शिवकुमार, शालिनी शर्मा, रूची वर्मा, सचिन आदि ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *