किसान विकास क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मिला, उन्हें सम्मानित किया

काशीपुर। विगत दिनों डिजाइन सेंटर स्थित एसपी ऑफिस काशीपुर में किसान विकास क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में एस0एस0पी0 मणिकांत मिश्रा जी से मिला साथ ही गायत्री माता की तस्वीर भेंट देकर उन्हें सम्मानित किया। जिसमें किसानों ने यातायात एवं युवकों में बढ़ते नशे की लत के संबंध में सुधार करने के लिए चर्चा की तथा 22 अप्रैल को किसानों को संदेश देने के लिए किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में सादर आमंत्रित किया।
इस मौके पर राजवीर मिश्राए उपेंद्र शर्माए पूर्व प्रधान देवी सिंह यादव एवं डॉ0 अशोक अरोरा आदि उपस्थित रहे।