राशन डीलर्स ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

काशीपुर। ई.पॉश मशीन से राशन वितरण हेतु अन्य जनपदों की भांति जून तक का समय दिये जाने की मांग को लेकर आज यहां ऑल इंडिया फेयर प्राइस शीप डीलर फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों राशन डीलर्स ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखण्ड के 13 जिलो में से सिर्फ 2 जिलांे में माह अप्रैल 2025 से उधम सिंह नगर व हरिद्वार में नई ई.पॉश मशीन के द्वारा खाद्यान वितरण के निर्देश दिए गए हैंए जिसकी पहले से सूचना प्राप्त नहीं थी। अप्रैल के पहले व दूसरे हफ्ते में दुकानदारों को ई.पॉश मशीन का वितरण किया गया। राशन वितरण की जो पुरानी व्यवस्था को अप्रैल से शासन द्वारा बंद कर दिया गया हैए जिस कारण आज तक राशन वितरण नहीं हो पाया है। राशन विक्रेताओं ने मांग की है कि उन्हें ई.पॉश मशीन से राशन वितरण में अन्य जिलो की भाँति जून 2025 तक का समय दिया जाये। उन्होंने कहा कि ई.पॉश मशीन का हमें कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। जिन विक्रेताओं पर ई.पॉश मशीन ट्रायल के रूप में लगायी गई है उनके द्वारा बताया गया है कि एक राशन कार्ड का राशन वितरण में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके है लेकिन उसका भुगतान कमीशन के रूप में सरकार द्वारा अब तक नहीं कराया गया है। अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक का भी कमीशन रूप भुगतान सरकार के द्वारा अब तक नहीं कराया गया है। उन्होंने मांग की है कि कमीशन हर माह की 1 तारीख को हमारे बैंक खाते में जमा कराया जाए। हमारी दुकानें किराए की हैं उनका किराया व सहयोगी का व्ययए दुकान का बिजली का बिल स्वयं बहन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई बार समस्या से अवगत कराये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस दौरान दर्जनों राशन डीलर्स मौजूद रहे।