इस बार एक अलग संदेश देती नजर आएगी डॉ. अंबेडकर की शोभायात्रा

काशीपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में सोमवार 14 अप्रैल को काशीपुर शहर के अंदर डॉ. अंबेडकर संदेश यात्रा भव्य शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारी पूर्ण होने उपरांत अंबेडकर संदेश यात्रा के आयोजक मंडल डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति काशीपुर द्वारा आज यहां एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
अंबेडकर संदेश यात्रा के संस्थापक एवं समिति के संरक्षक जितेंद्र देवांतक ने कहा कि यह शोभायात्रा काशीपुर नगर में एक अलग संदेश देकर जाएगी, जिसमें लगभग दो दर्जन झांकियों के माध्यम से वंचित शोषितों की आवाज उठाने वाले महापुरुषों और विशेष कर बाबा साहब अंबेडकर के चित्रों के साथ उनके संदेश कार्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे। वार्ता के दौरान सुक्लेश कुमार आजाद, हर गुलाल गौतम, शंकर सिंह, सुरेंद्र सागर, सुमित सौदा, राजीव कुमार, संजय कुमार, रिंकू, अमित टांक एवं विनोद कुमार फौजी उपस्थित रहे।