हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकें अफसर: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

देहरादून। चार धाम यात्रा तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों से हेली टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साफ किया कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्र(ालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा को टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर जोर दिया। महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा 2025 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेलीकॉप्टर बुकिंग में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा रुट पर मनमाने पार्किंग शुल्क न वसूले जाएं, इसके लिए अधिकारी सख्त कार्रवाई करें। कहा कि पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों, वाहनों की सुरक्षा, निगरानी को टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए आॅनलाईन, आॅफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था की है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्र(ालुओं को ऑनलाईन, ऑफलाईन पंजीकरण, मोबाईल एप से पंजीकरण के साथ साथ इस वर्ष आधार नम्बर से भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है। पिछले साल की तरह इस साल भी हरिद्वार, )षिकेश और हर्बटपुर में ऑफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। देहरादून स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में स्टेट लेवल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। ये 24 घंटे संचालित रहेगा। टूरिज्म हेल्प लाईन नम्बर 0135-1364 संचालित है। इसके अलावा किसी भी जानकारी को फोन नम्बर 0135-2552627, 2559898 से संपर्क किया जा सकता है। श्र(ालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने )षिकेश में 2000 बसों, हरिद्वार में 600 बसों और हर्बटपुर में 100 बसों की व्यवस्था की है। यात्रियों को लम्बी कतारों में अधिक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए चारधाम यात्रा में धामों के दर्शन को टोकन, स्लॉट की व्यवस्था की गई है।