कृतिदेव यहां आरक्षण को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

काशीपुर। महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र दिए जाने के संबंध में आज महानगर महिला कांग्रेस कमेटी, काशीपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों भारत सरकार द्वारा संसद में विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के विषय में अध्यादेश पास किया गया था, जिसका लाभ विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को प्राप्त होना है। लंबे समय के बाद भी अभी तक इस अध्यादेश को लागू नहीं किया गया है, जिसका लाभ देश की आधी से अधिक आबादी को अभी तक प्राप्त नहीं हो पा रहा है। महानगर महिला कांग्रेस कमेटी, काशीपुर अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि उक्त अध्यादेश को यथाशीघ्र लागू करवाने का आदेश जारी करें, जिससे आगामी चुनाव में महिलाओं को उनकी भागीदारी के अनुसार आरक्षण प्राप्त हो सके। पूर्व में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के द्वारा स्थानीय और पंचायत चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का अध्यादेश जारी किया गया था, जिसका लाभ आज महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। इस दौरान रोशनी बेगम, अलका पाल, रुचिका अरोरा, रंजना गुप्ता, राजरानी बत्रा, लता शर्मा, फरहीन, संगीता यादव, शर्मा परवीन, आशा श्रीवास्तव, सुजाता शर्मा, वंदना डोभाल आदि थीं।