रूद्रपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में दिव्यांजनों/वृ(जनों हेतु सुगम निर्वाचन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आहूत की गयी। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देशित करें कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों के सर्वे कर सूची निर्वाचन विभाग को उपलब्ध कराये ताकि शीघ्र दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत पहचान पत्र बनाये जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानो, सभासदों व अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांगजनों के पहचान पत्र बनाने का कार्य पूर्ण किया जाये ताकि कोई भी पात्र दिव्यांगजन वंछित न रहे। उन्होने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों की ससमय बूथवार मैपिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे तथा निर्वाचन विभाग को बनाये गये रैम्पों की सूची उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में क्षेत्रवार ऐम्बुलेंसों की सूची निर्वाचन विभाग को शीघ्र उपलब्ध करायें।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी ने बताया कि जनपद में 1466 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन राजेन्द्र सिंह अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा, डीडीआरसी सतीश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।