उत्तर प्रदेश से लगे यूएसनगर के छह गांवों में अब समय पर पहुंचेगी डाक

Spread the love

उत्तर प्रदेश से लगे यूएसनगर के छह गांवों में अब समय पर पहुंचेगी डाक

उत्तर प्रदेश से लगे यूएसनगर के छह गांवों में अब समय पर पहुंचेगी डाक
उत्तर प्रदेश से लगे यूएसनगर के छह गांवों में अब समय पर पहुंचेगी डाक

देहरादून। उत्तर प्रदेश से लगे उधमसिंहनगर के छह गांवों के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। सभी गांव यूपी सर्किल से उत्तराखंड डाक सर्किल में शामिल हो गए हैं। इन गांवों के लिए नया डाकघर खोलने की तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड डाक क्षेत्र में होने से इन गांवों की डाक अब समय पर आदान-प्रदान हो सकेगी। ऊधमसिंहनगर के उलानी, गंगापुर, सुनपहर, मजगमी, जादोपुर और मोहनपुर अभी तक यूपी के बरेली डाक सर्किल में थे। जिस कारण इन गांवों की डाक समय पर नहीं पहुंच पाती थी। इसकी लागातर शिकायतें मिल रही थी। निदेशक डाक सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर सभी गांव अब उत्तराखंड डाक सर्किल में शामिल हो चुके हैं। इसमें सुनपरह समेत छह गांवों को नौसर शाखा डाकघर से संबद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सुनपहर में भी नया शाखा डाकघर खोलने का प्रस्ताव है। इससे डाक आदान-प्रदान में सुविधा होगी। इसके साथ ही गांव के पास ही लोग डाक विभाग की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *