रूद्रपुर। अवैध शराब का परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अपर जिला कलैक्टर/अपर जिला मजिस्टेªट/प्रशासन ;नजूलद्ध जय भारत सिंह द्वारा 15 मामलों में वाहन का जब्ती आदेश पारित किये गये, जिस पर वाहन स्वामियों को वाहन जब्ती की एवज में रूपया 4 लाख 80 हजार 9 सौ का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इन मामलों में राज्य सरकार का पक्ष सहायक अभियोजन अधिकारी आशीष गुप्ता द्वारा रखा गया। सहायक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि मा0 न्यायालय द्वारा धारा 72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उक्त वाहनों के जब्ती के आदेश पारित किये गये।