काशीपुर। द्रोणा सागर में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गये जाल में वन विभाग को आज सुबह सफलता हाथ लगी है। बतादंे कि द्रोणासागर के टीले पर लंबे समय से तेंदुए की मूवमेंट के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। स्थानीय पार्षद अनिल कुमार भी लगातार वन विभाग से जनता की सुरक्षा हेतु इस तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे। आज सुबह वन विभाग के द्वारा लगाए गए जाल में तेंदुआ पकड़ा गया। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को सकुशल रेस्क्यू सेंटर ले गए। तंेदुए पकड़े जाने की सूचना पर मौके पर लोगों का हुजुम भी लगा रहा यहां घूमने आने वालों व यहां के निवासियों ने राहत की सांस ली