काशीपुर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रेल प्रशासन ने रामनगर काशीपुर के लिए रोजाना शाम को पैसेंजन ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान की है। जो अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगी। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चैधरी ने बताया कि काफी समय से काशीपुर-रामनगर के बीच पैसेंजर ट्रेन की मांग की जा रही थी। मुरादाबाद से आने वाली ट्रेन काशीपुर स्टेशन तक ही आती थी। काशीपुर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग काम के सिलसिले में रामनगर जाते हैं। सुबह के समय ट्रेन होने से लोग आसानी से रामनगर पहुंच जाते हैं। लेकिन शाम को ट्रेन न होने से उन्हें लौटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। काशीपुर वापस आने के लिए लोगों को बस का महंगा भाड़ा चुकता करना पड़ता था। शाम को वापसी में मजदूरों को प्राइवेट वाहनों से धक्के खाने पड़ते हैं। शाम के समय पैसेंजन ट्रेन की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा था। चैधरी ने बताया कि रेल प्रशासन ने पैसेंजर की परेशानियों को देखते हुए रामनगर से शाम के समय काशीपुर के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। इसके संचालन की तिथि और समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है। 30 सितंबर तक इस संबंध में सूचना आ जाएगी। संभवतः अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में ट्रेन संख्या-55313 का संचालन शुरू हो जाएगा।