एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक मंे होली को लेकर दिये निर्देश

Spread the love

एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक मंे होली को लेकर दिये निर्देश

एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक मंे होली को लेकर दिये निर्देश
एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक मंे होली को लेकर दिये निर्देश

काशीपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कुंडेश्वरी चौकी में अधीनस्थों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुंडेश्वरी चौकी का मुआयना भी किया। उन्होंने होली के दिन अतिरिक्त सुरक्षा बरतने तथा वांछित और आरोपियों के मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।
एसएसपी ने कुंडेश्वरी चौकी में अधीनस्थों के साथ जिले की अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने होली और जुम्मा एक ही दिन होने से अधीनस्थों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले में विभिन्न मुकदमों में वांछित या आरोपी के मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा। उन्होंने पूरे जिले में दर्ज मुकदमों में 1237 आरोपियों के मामलों में जल्द निर्णय लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस मामले में नोटिस देना है, तो नोटिस दें। अगर नहीं दिया जा सकता तो उनकी गिरफ्तारी करें। उन्होंने कुंडेश्वरी चौकी के नवीनीकरण के बाद निरीक्षण किया। इस दौरान इंप्लाई ऑफ द मंथ एसआई पंकज कुमार, एसएसआई सितारगंज विक्रम सिंह धामी, अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, आरक्षी पंकज बिनवाल, चंद्र प्रकाश, किरण मेहता, अशोक बोरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं इस दौरान कुंडेश्वरी चौकी का नवीनीकरण कराने वाले चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, एसआई संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल, कुलदीप सिंह, जगदीश प्रसाद, दर्शन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां एसपी क्राइम निहारिका तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, कोतवाल बाजपुर प्रवीण सिंह कोश्यारी, कोतवाल अमरचंद शर्मा, कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी, पुलपट्टा थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट, इंस्पेक्टर बसंती आर्य, इंस्पेक्टर संजय पाठक, इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे, इंस्पेक्टर देवेंद्र गौरव, दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत, गदरपुर थाना प्रभारी जसवीर चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello