38वें राष्ट्रीय खेल महोत्सव में समर स्टडी हॉल के सक्षम ने लहराया परचम

काशीपुर। उत्तराखण्ड मे 7 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल महोत्सव में समर स्टडी हॉल विद्यालय के सक्षम प्रताप सिंह ने मॉडन पेंटाथलन लेजर रन मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। सक्षम प्रताप सिंह द्वारा स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड एवं अपने विद्यालय समर स्टडी हॉल का नाम रोशन किया गया। सक्षम प्रताप सिंह की इस उपलव्धि पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया व समस्त शिक्षकगणों ने उन्हंे बधाई दी तथा कोच गीता भारद्वाज के कार्यो की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।