गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति ने महापौर बाली का किया स्वागत
-बाली अब उम्मीद का दीपक ही नहीं काशीपुर की जनता का विश्वास बन गए हैं: दीपिका गुड़िया

काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति द्वारा महापौर दीपक बाली का शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मैं मां सरस्वती के इस मंदिर को प्रणाम करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि जहां कहीं भी गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति को मेरे सहयोग की जरूरत होगी मैं दिन-रात खड़ा नजर आऊंगा। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी की शहर में प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।
गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया उनकी प्रतिनिधि डॉ. दीपिका गुड़ियाआत्रेय, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या कीर्ति पंत एवं अनेक गणमान्य लोगों ने महापौर श्री बाली उनकी धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह तथा पौधे देकर सम्मानित किया। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि दीपक बाली उम्मीद का दीपक ही नहीं बल्कि काशीपुर की जनता का विश्वास बनकर उभरे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, योगेश कुमार जिंदल, मनोज जोशी, सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, लवीश अरोरा, राहुल पैगिया, मुक्ता सिंह, सुरेश सैनी, प्रिंस बाली, इन्दूमान, चेतन अरोरा, केके अग्रवाल एडवोकेट सहित सैंकड़ांे लोग मौजूद थे। संचालन श्रीमती दीपा चालियान ने किया।