मेयर बाली व चालीस पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

Spread the love

मेयर बाली व चालीस पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

मेयर बाली व चालीस पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
मेयर बाली व चालीस पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

काशीपुर। नगर निगम प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली और 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। मेयर दीपक बाली को जिलाधिकारी उधमसिंहनगर नितिन सिंह भदौरिया ने शपथ दिलाई। तत्पश्चात मेयर दीपक बाली ने 40 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। वहीं, मेयर दीपक बाली ने वादा किया कि आज होने वाली नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में वे अपने संकल्प पत्र का एक वादा पूरा कर देंगे।
इस दौरान श्री बाली ने कहा कि मेरा संकल्प पत्र महज कागज का टुकड़ा नहीं है, आप इसे संभालकर रखिएगा। यदि मैं कुछ भूल जाऊं तो मुझे याद करा देना और संकल्पों को पूरा कर दूं तो मेरी पीठ थपथपा देना। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त ने बताया कि पहली बैठक में पार्षदों से परिचय होता है, जिस पर उन्होंने कहा कि पहला संकल्प पहली बैठक में ही पूरा होगा। श्री बाली ने कहा कि मैंने संकल्प पत्र में 14 संकल्प लिये थे, किंतु 22 पर कार्य करना शुरू कर दिया है। दीपक बाली ने कहा कि जब वे शपथ लेने आ रहे थे तो उनकी पत्नी उर्वशी बाली ने उन्हें एक पैन गिफ्ट में दिया और कहा कि इस पैन से काशीपुर के विकास को लिखना। इस पर उन्होंने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया कि यह पैन केवल काशीपुर के विकास और उसके आड़े आ रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए ही चलेगा। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, तरुण बंसल, पूर्व मेयर उषा चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, उर्वशी बाली, लवीश अरोरा, राहुल पैगिया, योगेश जिंदल, बांके गोयनका, अमित जिंदल, विकास जिंदल, शरत गोयल, सुरेन्द्र भल्ला, प्रतीक जिन्दल, केपी सिंह, डॉ. रवि सहोता, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, मंजू यादव, रीति नागर, कविता यादव, मुकेश चावला, गगन कांबोज, बिट्टू राणा, चेतन अरोरा, मुक्ता सिंह, आशीष अरोरा बोबी, डॉ. यशपाल रावत, मुकेश पाहवा, राजीव घई, जतिन नरूला, प्रभात साहनी, अभिषेक गोयल, रजत सि(ू, राजकुमार यादव, पवन कपूर टोनी व मेयर दीपक बाली के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello