काशीपुर। दुकान का सामान फेंकने के मामले मेें कोर्ट ने तीन आरोपियों को तलब किया है। सुभाषनगर निवासी वीरेन्द्र चौहान ने परिवाद दायर कर कहा कि उसकी चैहान डेयरी के नाम से दुकान है। दुकान के स्वामी संजीव कुमार, सतीश कुमार, कृपाल सिंह हैं जो उस पर दुकान खाली करने का दबाव बनाते हैं। उसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। वह किराया लगातार जमा करता आ रहा है। 14 मई 2021 को दुकान मालिकों ने ताला तोड़ उसका सारा सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय में परिवाद दायर किया गया। न्यायालय ने अधिवक्ताओं की बहस और पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन कर संजीव कुमार, सतीश कुमार, कृपाल सिंह को समन जारी कर 10 दिसम्बर को तलब किया है।