जिस कांग्रेस के पास पार्षद प्रत्याशी तक नहीं वह क्या विकास कराएगी: दीपक वाली

काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने आज वार्ड नंबर 5 में प्रत्याशी आकाश चौहान के साथ रॉयल सिटी में जनसंपर्क के बाद वार्ड 40 के पार्षद प्रत्याशी रवि प्रजापति के कार्यालय का उद्घाटन किया और जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा।
यहां के बाद उनको अनिल डाबर प्रदीप डाबर और मनीष श्रीवास्तव के कार्यालय पर सिक्कों से तोला गया। यहां चिमनलाल छाबड़ा, अशोक अरोड़ा, सर्वेश तोमर, सुखविंदर सिंह, पंकज टंडन, पंकज अरोड़ा, पार्षद प्रत्याशी विजय बॉबी, वंदना अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, भारत बरेजा, अभिषेक गोयल आदि थे। वहीं आर के फ्लोर मिल के सामने जंगा रोड पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा व पूर्व मेयर ऊषा चौधरी व अन्य भाजपा नेताओं के साथ जनसंपर्क किया। वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह चौहान के आवास पर तथा वार्ड 30 में सुरेश सैनी ने दिखा दिया कि भीड़ क्या होती है। श्री बाली ने मुंशी राम चौराहा क्षेत्र में भी जनसंपर्क किया और अनेक गली मोहल्ले में घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने वार्ड नंबर 37 में महादेव नगर वार्ड 21 में कटरा मालियांन और वार्ड वाइस में लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित हनुमान मंदिर के पास तथा वार्ड 10 में खड़कपुर देवीपुरा बाजार में जनसभाएं कीं। उधर दीपक वाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली ने आज भी अपना धुआंधार चुनाव प्रचार जारी रखा।