कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल-मतदाताओं को बता रहे काशीपुर में ट्रिपल इंजन की विफलताएं

फोटो-3 चुनाव प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल
काशीपुर। मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट को भारी वोटों से जिताने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जोश बुलंदी पर है। कांग्रेस कार्यकर्ता जिस ओर जा रहे हैं, मतदाताओं का उन्हें भरपूर प्यार, सहयोग और समर्थन मिल रहा है। वे मतदाताओं को सत्ताधारी पार्टी की विफलताओं से अवगत करा रहे हैं। वहीं मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क करते हुए केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न वार्डों में सुबह, दोपहर और देर सायं तक चुनाव प्रचार करने में जुटे संदीप सहगल एडवोकेट जनता को याद दिला रहे हैं कि डबल इंजन सरकार का नारा देने वालों ने ट्रिपल इंजन के बावजूद काशीपुर की क्या दुर्गति कर डाली। वह काशीपुर, जो कांग्रेस राज में सिर्फ और सिर्फ चहुंमुखी विकास के लिए पहचाना जाता था, आज विकास के लिए तरस रहा है। क्षेत्र में विकास कराने के लिए उन्होंने आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। जसपुर खुर्द में बांसियोवाला मंदिर क्षेत्र, चौती गांव, वैशाली कालौनी, कृष्णा वार्ड-3 दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा। चुनाव प्रचार के दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, सत्य प्रकाश अग्रवाल, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अहमद अंसारी, महेंद्र बेदी, वीरेंद्र, महेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी करणआर्य, रोहन चौधरी, सोमपाल चौधरी, सुखराज सिंह, महेंद्र सिंह, कपिल कुमार, डॉ. हरिओम सक्सेना, ब्रजकिशोर, संजय रावल, संजय रावत, विवेक कौशिक, नितिन कौशिक आदि भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।