पोषण माह के तहत चतुर्थ सप्ताह की थीम पर पोषण मेला आयोजित

Spread the love


काशीपुर । बाल विकास परियोजना काशीपुर शहर के क्षेत्र गंज के काजीबाग वार्ड में पोषण माह के तहत चतुर्थ सप्ताह की थीम पर पोषण मेला आयोजित किया गया, जिसमंे मुख्य अतिथि पार्षद शाहआलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुपरवाइजर हेमा कांडपाल आंगनबाड़ी कार्यक्रतिया आंगनबाड़ी सहायिका, गर्भवती, धात्री, किशोरियों ने प्रतिभाग किया। अतिकुपोषित बच्चे को चिन्हित कर पौष्टिक आहार सामग्री दी गयी। साथ ही सुपरवाइजर हेमा कांडपाल द्वारा स्तनपान का अवलोकन व कुपोषण पर चर्चा की गई। साथ ही पोषण के रंग सजग के संग पर चैपाल भी आयोजित की गई व चैपाल के द्वारा पोषण, स्वास्थ्य बातचीत, खेलकूद व प्यार दुलार इन पांच बातों पर भी चर्चा की गई। गर्भवती धात्री महिलाओं की क्विज प्रतियोगिता भी हुई, जिसमे प्रश्नों का उत्तर देने पर गंज क्षेत्र की इफ्तारा सोनिया को पुरस्कृत किया गया। स्तनपान पर सुंदर रंगोली बनाने के लिए काजीबाग की महजवी को पुरस्कार दिया गया। साथ ही महिलाओं को पार्षद शाह आलम द्वारा 17  महालक्ष्मी किट का भी वितरण करवाया गया तथा परियोजना की क्षेत्रीय सुपरवाइजर हेमा कांडपाल द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती राजेन्द्री, लक्ष्मी कश्यप, अनिता गोले, रानी सागर, मीना, सीमा शर्मा द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाये गए व पौष्टिकता जी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अनिता, उर्मिला शर्मा, अलका नागर, रेखा व लाभार्थी कहकशा परवीन, प्रियंका छावड़ा, आसिया, सानिया, सुब्हाना, खशुब आदि थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello