पिकअप से 58.87 किलो अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी और बरामद गांजा
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान एवं आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना काशीपुर एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु गश्त करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 58.87 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार गत सायं वाहनों की चैकिंग करती पुलिस टीम काशीपुर से प्रतापपुर की ओर जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक पिकअप वाहन वेदान्ता कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर काफी समय से खड़ा है, जिसमें दो लोग बैठे हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो वाहन संख्या यूके-19 सीए-1171 पिकअप में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन स्टार्ट कर जाने लगे। वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो वाहन से 58.87 किग्रा. अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हरीश पंत पुत्र काशीराम पंत निवासी ग्राम पज्जाण पोस्ट मासू थाना थलीसैण जिला पौड़ी गढवाल और कुन्दन सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम डुमनीखोट पोस्ट तल्ली डडोली थाना नागचुलाखाला जिला पौड़ी गढवाल के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक सौरभ भारती, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, कांस्टेबल प्रदीप एसओजी काशीपुर कांस्टेबल दीपक कठैत एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल कुलदीप एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल दीपक जोशी थाना काशीपुर थे।